Children story in hindi
एक बहुत ही गरीब लकड़हारा था वह जंगल जाता लकड़ियां काटता और उस लकड़ियों को बेच कर अपने परिवार का पेट पालता था एक दिन की बात है जब वह लकड़हारा जंगल में जाता है Children story in hindi
और लकड़ियां काट कर अपने घर ले कर आता है और वह सोचता है कि आज मैंने लकड़िया बहुत सारी काट ली है मैं आज ही इन्हें बाजार में ले जाकर बेच दूंगा और उससे अच्छे पैसे मिलेंगे जिससे मैं
अपने परिवार का आज पेट भर का भोजन करा पाऊंगा यह सोचते हुए लकड़हारा मार्केट के तरफ चल देता है और वहां लकड़ियों को बेचता है परंतु इतने पैसे उसे नहीं मिल पाते हैं
जिससे कि उसके परिवार का पेट भर जाए इस चीज से परेशान होकर लकड़हारा बहुत मेहनत करता था एक दिन जब वह जंगल में गया तो उसे एक चिराग मिला चिराग को देखने लगा कि आखिर में यह है
क्या इसे मैं बेचता हूं तो शायद मुझे बहुत पैसे मिल सकते हैं तभी अचानक उन्हें साफ करने लगा जिससे उसके अंदर का जीन बाहर निकल गया और बोलने लगा जो हुकुम मेरे आका तभी लकड़हारा बोला भाई तुम कौन हो तुम्हारा नाम क्या है
जिन ने पूरी बात अपनी बताइए लेकिन वह एक शरीफ चीन था वह किसी को परेशान करने वाला नहीं था लकड़हारा उसे अपने घर लाया और दिन पर दिन गांव में सबसे ज्यादा अमीर हो गया अब उसके परिवार भरपेट खाना खा पाते हैं
और अच्छे से सो पाते हैं इस तरह से काफी दिन गुजर जाता है उसी गांव में एक और इंसान रहता था जिसका नाम था श्याम श्याम सोचने लगा आखिर में ऐसी क्या चीज मिल गई जिससे यह इतना अमीर हो गया मुझे पता करना होगा और यह सोचकर
उसके घर में रात में घुस जाता है जब उस चिराग को देखता है उसे रगड़ता हुए और उससे अपनी चीजें मंगाते हुए जैसे ही जिन उस चिराग के अंदर जाता है वह उसे चुरा कर लेकर भाग जाता है
और नाव पर बैठ जाता है और नदी पार करने लगता है कुछ दूर जाता है तो सोचता है कि एक बार में देखता हूं यह काम भी कर रहा है या नहीं तभी उसे रगड़ता है
और उसमें से जिन बाहर निकलता है जिन से बोलता है मुझे यहीं पर घर बना कर दो जिन तुरंत नाव पर घर बना देता है जिसे नाव डूब जाता है तो कैसी लगी कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपका अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद