Story in hindi kids
एक गांव में एक बहुत बड़ा तांत्रिक रहता था वह अपने जादू से सोने की वर्षा कराता परंतु साल में सिर्फ एक ही बार वह वर्षा करा पाता था जब आसमान में तीन तारे त्रिकोण का रूप लेते थे Story in hindi kids
और उसके बीच में चांद होता था तभी तांत्रिक अपने मंत्रों से सोने की वर्षा कर आता था इसी के कारण से गांव के सभी लोग उसे बहुत मानते थे परंतु उसके अंदर बहुत बड़ा घमंड था
क्योंकि वह इस जादू को अपने किसी भी चले को नहीं सिखाया था अगर जो कोई चेला तांत्रिक से यह कहता कि यह विद्या मुझे भी सिखा दीजिए तो उसे मना कर देता एक दिन अचानक तांत्रिक को किसी काम से बाहर जाना था
तांत्रिक अपनी झोली उठाया और लेकर चल दिया कुछ दूर गया तभी उसे याद आया कि आज वह दिन है जिस दिन मैं सोने की वर्षा कर आता हूं मुझे आज अपने कोटिया में रहना चाहिए था
लेकिन तांत्रिक ने फिर भी सोचा कोई बात है आज मैं सोने की वर्षा यही कोई अच्छी जगह देख कर करा देता हूं चलते चलते एक ऐसी जगह पहुंच गया जहां बिल्कुल सुनसान था
वहां आग इकट्ठा कर लिया और अपनी विद्या पहला स्टार्ट कर दिया तभी आग की रोशनी हुई उस जंगल में कुछ डकैत थे जिनकी नजर उस आग पर पड़ी वह तुरंत तांत्रिक के पास पहुंचे और उसके गले पर चाकू रखकर बोले सारा माल मुझे दे दो वरना तुम्हें हम यही मार देंगे तांत्रिक कहने लगा तुम थोड़ी देर इंतजार करो
मैं अभी सोने की वर्षा कर आऊंगा फिर तुम्हें जितना सोना चाहिए तुम अपने घर ले जाना डकैत ने कहा तुम हमें क्या बेवकूफ समझ रहे हो तभी तांत्रिक ने कहा थोड़े देर इंतजार करके तो देख लो डकैत भी सोचने लगे ऐसे भी हम रात में कहां जाएंगे थोड़े देर इंतजार करके ही देखते हैं और यह सोचते हुए
थोड़े देर इंतजार करने के लिए ठान ली है तभी तांत्रिक अपना मंत्र पढ़कर सोने की वर्षा करा दिया डकैत ओ की होश उड़ गया जब उन्होंने इतना सोना देखा सारे डकैत मिलकर सोने को इकट्ठा करके थैली में भाग लिया और ले कर जा रहे थे तभी तांत्रिक बोला मैं और भी सोने की वर्षा करा सकता हूं मैंने कहा था
ना कि मुझ में वह विद्या है मुझ में वह कला है तभी डकैत सोचने लगे इसे अपने साथ ले चलते हैं तभी तांत्रिक ने कहा कोई फायदा नहीं मुझे साफ ले जाने का मैं साल में सिर्फ एक ही बार सोने की वर्षा करा सकता हूं
तभी डकैत नो सोचा अब यह किसी काम का नहीं इसे मार देते हैं तभी सारे डकैत मिलकर उसे मार दिए तो कैसे लगी स्टोरी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद