hindi story for children with moral
एक जंगल में एक शेर रहता था उसी जंगल में एक गाय भी रहते थे गाय अपने वादे पर बहुत पक्की रहती थी जो कहती थी वह कर दिखाती थी 1 दिन अचानक गाय खाने की तलाश में जंगल के बीचो-बीच चली गई वहां जाने के बाद अचानक उसका मुलाकात शेर से हुआ शेर देखते ही गाय के तरफ झपट्टा मारने की कोशिश किया तभी गाय कहने लगे मेरी बात ध्यान से सुनो तुम मुझे खा लेना परंतु मेरा बच्चा छोटा है और वह समझदार भी नहीं है hindi story for children with moral
और वह दूध पीता है अभी खाना नहीं खाता है मैं उसे जा रही हूं दूध पिला कर आऊंगी और उसे कुछ बातों का ध्यान करके आऊंगी उसके बाद आप हमें खा लीजिएगा शेर हंसने लगा और बोला मैं तुम्हें मूर्ख दिखाई देता हूं मेरे पास से बच निकलने का अच्छा प्लान सोचा है तुमने तभी गाय ने कहा मैं अपनी वादे की बहुत पक्की हूं hindi story for children with moral
मैं जरूर आऊंगी शेर ने सोचा चलो देख ही लेते हैं और शेर ने उस गाय को छोड़ दिया गाय अपने घर आई अपने बछड़े को दूध पिलाई और उससे कुछ बातें बताएं समझदारी की उसके बाद गाय उस शेर के पास चली गई शेर गाय को देखकर चौक गया और उसने सोचा यह अपने वादे की बहुत पक्की है मुझे इसके साथ गलत नहीं करना चाहिए
वरना जो शिकार मेरे पास से निकलने के बाद दोबारा मेरे पास कभी नहीं आता यह सोचते हुए शेर बोला तुम जा सकती हो मैं 2 दिन भूखा रह जाऊंगा परंतु तुम्हारे जैसे जानवर को मैं मार कर खा नहीं सकता इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कभी भी अगर जो हम सच्चाई की राह पर या इमानदारी का कार्य करेंगे तो हमारे पर कभी भी मुसीबतें नहीं आएंगे आपको अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद