hindi kahani for kids | होशियार खरगोश

hindi kahani for kids | होशियार खरगोश

एक जंगल में एक ही रन अपने प्यारे बच्चे के साथ रहते थे कुछ समय बाद ही हिरनी बीमार हो गई उसने अपने बच्चे को अपने भाई के पास भेजने का फैसला किया जो पास के ही जंगल में रहता था लेकिन परेशानी यह थी कि जंगल बहुत ही खतरनाक और अंधेरे से भरा था वहां सभी तरह के जंगली जानवर रहते थे hindi kahani for kids

वह छोटे से हिरनी के बच्चे को जंगल के उस पर कौन लेकर जाता तभी उसने बैल के बारे में सोचा जो बैल गिरने का सबसे अच्छा दोस्त था और तभी हिरण बेल के पास चली गई और बैल से कहने लगी कि मेरे बेटे को जंगल के उस पर तुम ही ले जा सकते हो क्योंकि तुम सबसे बड़े और ताकतवर जानवर हो तभी बैल ने कहा ठीक है hindi kahani for kids

मैं ले जाने के लिए तैयार हूं कल सुबह ही हम यहां से निकलेंगे ताकि जंगल में उजाला होते ही हम उजाले में ही निकल जाएंगे जंगल के उस पार यह बात सुनकर खरगोश वहां पर आ गया और खरगोश बोला मैं भी हिरण का सबसे अच्छा दोस्त हूं और मैं भी इसके साथ ही जाऊंगा इसे पहुंचा कर वापस आ जाऊंगा बैल और हिरन दोनों हंसने लगे

और सुबह हिरण बैल और खरगोश चल पड़े कुछ दूर जाते जाते जंगल में एक शेर दिखाई दिया जो बेल बहुत डर गया और वहां से भाग निकला तभी खरगोश के दिमाग में एक आइडिया आया उसने कहा अरे हिरन तुम यहां क्या कर रही हो जल्दी चलो जंगल के पीछे तुम्हारे पूरे हिरण परिवार वहां तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं

तभी से इस बात को सुनकर सोचा इस दुबले पतले हीरोइन को क्या शिकार करना चलो जंगल के पीछे पूरी परिवार पड़ी हुई है उसी को खाएंगे आज हम और यह सोचकर शेर वहां से चला गया जंगल के पीछे और खरगोश हिरण को ले जाकर उसके भाई के घर पहुंचा दिया तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा हमें धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!